27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोहरदगा में होटल व्यवसायी की धारदार हथियार से मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास होटल व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. कूडू के दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानें को बंद कर दिया है.

लोहरदगा, अमित कुमार राज : शहरी क्षेत्र के ब्लाक मोड में संचालित होटल शिव शक्ति के संचालक प्रदीप कुमार की अज्ञात अपराधियों ने अगवा करते हुए धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया. और शव को थाना से महज आधा किलोमीटर दूर ढुलुवाखुंटा के पास फेंक कर फरार हो गया. होटल व्यवसायी का शव मिलने के बाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर सड़क जाम कर दिया है. शहरी क्षेत्र की सभी दुकानें बंद करा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले तीन घंटे से नेशनल हाईवे 75 कुड़ू – चंदवा और कुड़ू – रांची मुख्य पथ जाम है.

बताया जाता है कि ब्लाक मोड निवासी सह होटल व्यवसायी प्रदीप कुमार (51) ब्लाक मोड के समीप आयोजित एक शादी समारोह से रात्रि 10 बजे फोन से किसी से बात करते हुए पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसके बाद लापता हो गए. रात में परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह लगभग आठ बजे प्रदीप कुमार के परिजन कुड़ू थाना पहुंचे और प्रदीप कुमार के गायब होने और अपहरण होने का अंदेशा जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित आवेदन दिया. इसी बीच पुलिस को सुचना मिली कि थाना से आधा किलोमीटर दूर ढुलुवाखुंटा के समीप सड़क किनारे कचड़ा फेंकने वाले स्थान पर एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

शव की पहचान ग्रामीणों ने प्रदीप कुमार के रूप में किया. होटल व्यवसायी प्रदीप कुमार के माथे पर धारदार हथियार से वार करने तथा पुरे शरीर पर चोंट के निशान मिले हैं. प्रदीप कुमार के शव मिलने की सुचना के बाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझने में लगे हुए हैं. लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम पर डटे हुए हैं.

Also Read: साहिबगंज में अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें