कैरो़. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ने केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में जनसेवक और पंचायत सहायकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में निर्गत प्रधानमंत्री आवास एवं अबुवा आवास निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाये. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि उनके खातों में भेजी जाये और योजना का अभिलेख बंद किया जाये. साथ ही जिन लाभुकों ने किस्त प्राप्त करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें नोटिस देकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया जाये. पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी
भंडरा़ प्रखंड बस्ती के नवडीहा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में सोमवार को झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की गयी और समाज के उत्थान में उनके योगदान को याद किया गया. विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ कुमार पांडेय ने कहा कि रामदास सोरेन एक सरल, मृदुभाषी और कर्मठ नेता थे जिनका व्यक्तित्व आमजनों के लिए प्रेरणादायी रहा. श्रद्धांजलि सभा में बबिता पाण्डेय, मनोज राय, रामलाल महतो, रमेश शर्मा, इंद्रदेव, मुस्सादिक अंसारी, रेखा अग्रवाल, सिमरन कुमारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

