26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश

पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश

लोहरदगा़ जिले के सभी 66 पंचायतों के मुखियाओं ने जिला मुखिया संघ के बैनर तले उपायुक्त डॉ ताराचंद से मुलाकात की और पंचायत के विकास से जुड़ी कई मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों, योजनाओं की पारदर्शिता और अधिकार से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने वार्ता के दौरान पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला मुखिया संघ की ओर से सौंपे गये ज्ञापन पर त्वरित पहल करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को पंचायतों को आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मुखिया संघ की मांग थी कि मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं के संचालन में पंचायत के मुखिया और सचिव को आइडी और पासवर्ड दिये जायें. वर्तमान में योजनाओं की एंट्री और भुगतान प्रखंडकर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा मनमाने ढंग से की जाती है, जिससे मुखिया को योजनाओं की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पाती. मुखिया ने यह भी कहा कि योजनाओं से संबंधित ईमेल और मोबाइल नंबर भी प्रखंड पदाधिकारियों के नाम पर होते हैं. इससे न तो अभिलेखों का रख-रखाव ठीक से होता है और न ही भौतिक सत्यापन संभव हो पाता है. उन्होंने मांग की कि 15वें वित्त आयोग की एमबी निर्गत करने का अधिकार भी मनरेगा की तरह मुखिया और सचिव को मिले. साथ ही मांग की गयी कि ईमेल और मोबाइल नंबर मुखिया और सचिव के नाम पर हो तथा एफटीओ जारी करने का अधिकार पंचायतों को दिया जाये. सभी पंचायतों के लिए नया सिक्योर पासवर्ड जारी कर सभी मुखिया को सौंपा जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष बासुदेव उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार उरांव, उपाध्यक्ष अनिल उरांव, सचिव परमेश्वर महली, ममता कुमारी, कैली उरांव, धनेश्वरी उरांव, सुमंति तिग्गा, बसंत उरांव, राजू उरांव, राजकिशन उरांव, कामिल टोपनो, सुमन उरांव, सुनील उरांव सहित अन्य कई पंचायतों के मुखिया शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से किसको मिलेगा फायदा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub