8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी शिक्षित हो जायें तो डायन कुप्रथा और बाल विवाह प्रथा हो जायेगी समाप्त : डॉ रामेश्वर उरांव

सभी शिक्षित हो जायें तो डायन कुप्रथा और बाल विवाह प्रथा हो जायेगी समाप्त : डॉ रामेश्वर उरांव

लोहरदगा़ महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा की ओर से सभी राज्य योजनायें, बाल विवाह मुक्त झारखंड एवं मिशन शक्ति से संबंधित अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन नया नगर भवन, लोहरदगा में किया गया. मुख्य अतिथि रूप में विधायक डॉ रामेश्वर उरांव शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह और डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर किया जाना जरूरी है. बिना शिक्षा के यह संभव नहीं है. आज भी यह कुरीतियां समाज में व्याप्त है और उन कुरीतियों को आज भी गलत नहीं समझा जाता है. इन कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सभी को जनआंदोलन का रूप देना होगा. अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्रों से ही आते हैं क्योंकि वहां शिक्षा की कमी है, शहरों में ऐसा नहीं होता या मामले नगण्य होते हैं. अगर प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हो जाये तो इन कुरीतियों को आसानी से दूर किया जा सकता है. जागरूकता से दूर होगी कुरीतियां : डॉ ताराचंद : कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि कुरीतियों को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की आवश्यकता है. सभी के सहयोग से जिला प्रशासन की ओर से पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था. जिसमें मुखिया व जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से निरंतर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है और प्रत्येक कार्यक्रम में डायन कुप्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन पर विशेष चर्चा की जाती है. पंचायत स्तर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद करने पर सभी संदेश पहुंचाना आसान हो गया है. उपायुक्त ने कहा कि जनआंदोलन से ही इन कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है. साथ ही शिक्षा नितांत जरूरी है जिससे अंधविश्वास को समाप्त किया जाये. अगर कुरीतियों का उन्मूलन नहीं किया गया तो इसकी चपेट में कोई भी आ सकता है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डालसा सचिव राजेश कुमार, एसडीपीओ वेदांत शंकर, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सभी को बाल विवाह और डायन प्रथा के उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीएसपी समीर तिर्की, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी सीडीपीओ, पंचायतों के मुखिया, आंगनबाड़ी सेविकायें-सहायिका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel