लोहरदगा. लोहरदगा नगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास किये धड़ल्ले से मकान निर्माण हो रहा है. सबसे गंभीर स्थिति यह है कि सदर ब्लॉक और न्यू रोड के आसपास पुराने जल स्रोतों पर अतिक्रमण कर भवन बनाये जा रहे हैं. नगर परिषद के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. नियमों के अनुसार बिना नक्शा पास कराये मकान बनाना पूरी तरह गैरकानूनी है, लेकिन संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. उपायुक्त कुमार ताराचंद ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किंडो को सख्त निर्देश दिये हैं कि अवैध भवनों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाये. किसी भी कीमत पर जल स्रोतों का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. यदि जल निकासी वाले स्थानों को पाट दिया गया तो आने वाले दिनों में लोहरदगा शहर में जलजमाव और निकासी की भारी समस्या उत्पन्न होगी. यह मामला केवल अवैध निर्माण का नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रशासनिक जवाबदेही का भी है. समय रहते कठोर कदम उठाना आवश्यक है ताकि शहर में जल स्रोत सुरक्षित रहें और नागरिकों को भविष्य में संकट का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

