किस्को. शिशु एनजीओ द्वारा आयोजित 50 किसानों का 5 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नावाडीह में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बागवानी के आधुनिक तरीकों और तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना है,जिससे वे अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ा सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सके.जिससे उनके जीवन में सुधार हो.प्रशिक्षण में भाग लेने वाले किसानों को बागवानी के विभिन्न पहलुओं जैसे कि पौधों की देखभाल, मिट्टी की गुणवत्ता, और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बारे में जानकारी दी जायेगी. एनजीओ के प्रतिनिधि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें बागवानी के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में स्वास्थ्य मेला आज किस्को. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को की ओर से किस्को व पेशरार प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का छह जनवरी को किा गया है. जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लाभ, टीकाकरण व डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा. किस्को प्रखंड के राज्यकीय मध्य विद्यालय किस्को मैदान में स्वास्थ्य मेला 06 जनवरी को किस्को,वही 10 जनवरी को पेशरार प्रखण्ड में बाजार टांड़ मैदान में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

