होली. होली रंगों का त्योहार है और इंसान का जीवन हमेशा रंगीन होना चाहिए .होली लोगों के जीवन को रंगीन बनाये .उक्त बातें श्रीप्र सीमेंट कंपनी के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कंपनी के स्टेट हेड अशोक चौबे ने लोहरदगा में कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री सीमेंट कंपनी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है . यहां के सेल्स प्रमोटर विनय अग्रवाल अपने व्यापार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हैं. और यही कारण है कि आज रंगों का त्योहार होली को लेकर यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा बहुत अच्छी जगह है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. यहां हर पर त्यौहार को लोग मिलजुल कर मनाते हैं वही यहां की खूबसूरती है. इस मौके पर रीजनल हेड कुलदीप मिश्रा ने कहा कि लोहरदगा में होली का त्यौहार बड़े ही उल्लास के वातावरण में मनाया जाता है और कंपनी का यह होली मिलन समारोह लोगों को उत्साहित करता है. होली रंगों का त्यौहार है और ऐसे त्यौहार को सबों को मिलजुल कर मानना चाहिए.मौके पर रीजनल हेड टेक्निकल शांतनु शाह ने कहा कि इस तरह का आयोजन किया जाता जो काफी खुशी की बात है और इसके लिए लोहरदगा के सेल्स प्रमोटर विनय अग्रवाल बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर अतिथियों के द्वारा बताया गया कि लोहरदगा के सेल्स प्रमोटर विनय अग्रवाल के द्वारा कई स्कीम कंपनी के साथ मिलकर चलाई गई और इसमें बड़ी संख्या में उपहार भी दिए जा रहे हैं. जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल से लेकर विदेश यात्रा के कूपन तक शामिल है. वही गोल्ड वाउचर भी कई लोगों को दिए गए. इस होली मिलन समारोह का शुभारंभ महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. जिसमें लोग रात भर झूमते रहे. मौके पर लोगों का स्वागत अबीर गुलाल लगाकर किया गया. मौके पर कंपनी के सेल्स प्रमोटर विनय अग्रवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा से यही रहा है कि यहां खुशहाली रहे. हर कोई के जीवन में खुशियां आए और ऐसे आयोजन हम लोगों की खुशी के लिए करते हैं. मैं व्यापार के साथ-साथ लोगों के हर सुख दुख में शामिल रहता हूं ,ताकि एक खुशनुमा और रंगीन माहौल बना रहे. गीले शिकवे भूलकर सभी मिलकर रहे.इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस होली मिलन समारोह में श्री सीमेंट कंपनी के डीलरों को सम्मानित भी किया गया. कंपनी के अधिकारियों ने उपहार देकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.मौके पर कंपनी के रीजनल हेड कुलदीप मिश्रा, स्टेट हेड अशोक चौबे, रीजनल स्टेट हेड टेक्निकल शांतनु शाहा, सेल्स प्रमोटर विनय अग्रवाल,सोनी अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,मीरा अग्रवाल,मिथलेश कुमार छोटू ,सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील गुप्ता, शैलेंद्र चौरसिया, शिवमोहन साहू, राजेंद्र वर्मा, राजमोहन राम, श्याम बिहारी यादव ,राजेश अग्रवाल, उदय अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, मुकेश दुबे, शंभू गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, मनोज साहू, रितेश कुमार, मथुरा महतो, गौतम तिवारी ,सोनू साहू, अभिषेक पोद्दार मोनू,पंकज, दीपक सहित बडी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है