लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा जिला इकाई द्वारा नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव विशेष रूप से उपस्थित थे. धरना के पश्चात नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किंडो के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समीर उरांव, ओमप्रकाश सिंह और राकेश प्रसाद की उपस्थिति में दिया गया. जनता की हकमारी कर रही सरकार : समीर उरांव : धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समीर उरांव ने कहा कि राज्य में पिछले दो वर्षों से नगर निकाय चुनाव लंबित है. जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निकायों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है और पदाधिकारियों की मनमानी से आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रही है. उन्होंने याद दिलाया कि अप्रैल 2018 में तत्कालीन रघुवर सरकार ने दलीय आधार पर इवीएम के माध्यम से चुनाव कराये थे, लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार जन भावनाओं की अनदेखी कर रही है. समीर उरांव ने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार ने पहले पंचायत चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण छीना और अब न्यायालय के दबाव में ट्रिपल टेस्ट को जैसे-तैसे पूरा करने के बाद निकाय चुनाव में लोकतंत्र का गला घोंटने की योजना बना रही है. इवीएम और दलीय आधार पर चुनाव की मांग : भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार 2018 की नियमावली बदलकर चुनाव को गैर-दलीय आधार पर और बैलेट पेपर से कराने की साजिश रच रही है. उन्होंने तर्क दिया कि जब पूरा देश तकनीक और डिजिटल इंडिया को अपना रहा है, तब बैलेट पेपर की ओर लौटना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा को दर्शाता है. निकाय चुनाव न होने के कारण राज्य को केंद्र से मिलने वाले करोड़ों रुपये के अनुदान से भी वंचित होना पड़ रहा है. भाजपा ने मांग की है कि चुनाव दलीय आधार पर ही कराये जायें ताकि अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की क्षमता का लाभ समाज को मिल सके. धरने में मौजूद लोग : धरना-प्रदर्शन को मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिंह, राकेश प्रसाद, अजय कुमार पंकज, चंदन गोयल, सामेला भगत, पवन तिग्गा, अनिल उरांव और अमरेश भारती ने संबोधित किया. मंच संचालन पशुपति नाथ पारस ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार टिंकू ने किया. इस मौके पर हर्षनाथ महतो, त्रिवेणी दास, बालकृष्णा सिंह, अजातशत्रु, जगनंदन पौराणिक, मिथुन तमेड़ा, मीना बाखला, संखिया कुमारी, राजकुमार वर्मा, विवेक चौहान, राजकुमार मुंडा, रामकुमार पहान, अशोक साहू, बाल्मीकि कुमार, सरजू साहू, कलावती देवी, लक्ष्मी नारायण भगत, सरस्वती देवी, शंकर प्रजापति, रिंकू वर्मा, विक्की कुमार, प्रदीप खत्री समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

