लोहरदगा़ नेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री प्रदीप बालमुचू के चुने जाने पर पूरे झारखंड में खुशी का माहौल है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि 27 जुलाई को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह झारखंड और खुद उनके लिए एक अनमोल उपहार है. उन्होंने कहा कि प्रदीप बालमुचू के इस पद पर चयन से झारखंड सहित विभिन्न जिलों के हैंडबॉल खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. खासकर लोहरदगा के खिलाड़ियों के लिए यह नियुक्ति प्रेरणादायी साबित होगी. उनके मार्गदर्शन और समर्थन से राज्य के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बेहतर मंच मिलेगा. इस अवसर पर अधिवक्ता सच्चिदानंद चौधरी ने भी बालमुचू को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को अब और अधिक प्रोत्साहन और सहयोग मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य के हैंडबॉल खिलाड़ी आने वाले दिनों में राज्य और देश दोनों स्तरों पर शानदार प्रदर्शन करेंगे. वहीं, प्रदीप बालमुचू ने भी झारखंड के हैंडबॉल खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव सुविधा और सम्मान दिलाने का प्रयास किया जायेगा. देवी मंदिर में भंडारा आज
लोहरदगा. सोमवार को श्रावण मास के शुभ अवसर पर देवी मंदिर में भंडारा का आयोजन अपराह्न 12 बजे से किया गया है. यह जानकारी मंदिर समिति के आरव वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि भंडारा में सभी लोहरदगावासी सादर आमंत्रित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

