34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..तिसिया में फुलखुंदी, रंगारंग कार्यक्रम

किस्को क्षेत्र के पाखर पंचायत क्षेत्र के तिसिया गांव में शिव मंडा पूजा समिति द्वारा बीती रात फुलखुंदी एवं भव्य नागपुरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के आयोजन से भाईचारा देखने को मिलता है

फोटो.आग में चलते भक्तगण.

किस्को. किस्को क्षेत्र के पाखर पंचायत क्षेत्र के तिसिया गांव में शिव मंडा पूजा समिति द्वारा बीती रात फुलखुंदी एवं भव्य नागपुरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. पंचायत समिति सदस्य बीरेंद्र उरांव, समिति के सदस्य राजू गुप्ता,राजेंद्र यादव,उपमुखिया रामजीत लोहरा व अन्य अतिथियों ने उदघाटन किया. मौके पर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद व थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. फुलखुंदी कार्यक्रम में पंडित उज्ज्वल पाठक एवं उत्तम पाठक ने पूजा पाठ करायी. जिसके बाद निर्जला उपवास रखकर भक्तों ने अंगारों पर नंगे पैर चलकर आस्था का परिचय दिया. वहीं कार्यक्रम स्थल में नागपुरी भक्ति व भोजपुरी गानों के साथ कलाकारों ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया. वहीं कार्यक्रम स्थल पर मेले का भी आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. वहीं विशु झूलन व पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर राजेंद्र यादव ने कहा कि शिव मंडा पूजा व फुलखुंदी शिव भक्तों के आस्था से जुड़ा हुआ है.यहां आने वाले सभी शिव भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. प्रोग्राम के आयोजन से आपसी भाईचारा देखने को मिलता है. मौके पर अध्यक्ष बंधु भगत, उपाध्यक्ष उज्वल पाठक, सचिव श्री राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद एवं मुख्य संरक्षक मदन प्रसाद साहू, समाजसेवी सुरेश लोहरा, राजू गुप्ता, कुंवर सिंह, उदय राय, संजय यादव, मनोज ठाकुर, राजेश गुप्ता, राजेन्द्र मुंडा, चंदन बैठा, नितीश राय, मिथलेश गुप्ता, शुभम सिंह, निरंजन बैठा, भोला लोहरा, अभिषेक ठाकुर, रितेश लोहरा, तरुण सिंह, शिवनंदन बैठा, उत्तम पाठक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें