कुड़ू़ मां अंबे दुर्गा पूजा समिति ब्लॉक मोड़ कुड़ू की बैठक शिव मंदिर परिसर में हुई. इसमें पुरानी समिति में बदलाव करते हुए नयी कमेटी का गठन किया गया. तय किया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य और शांतिपूर्ण रूप से मनायी जायेगी. साथ ही भव्य कलश यात्रा और भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से बनी नयी कमेटी में अध्यक्ष राजू उरांव, सचिव विकास कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नितेश ठाकुर, महामंत्री परमेश्वर ठाकुर, मुख्य संरक्षक रवि कुमार, उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार व आर्यन पासवान, उप सचिव अजय शर्मा व बिट्टू कुमार, उपकोषाध्यक्ष चंदन कुमार व आशीष मोदी, संरक्षक शुभम मोदी, अमरेश अग्रवाल, राजू रजक, अरविंद कुमार, अनिल प्रसाद, संजय शाहा, अवधेश प्रसाद, चतुर साहू, सुदामा प्रसाद, कृष्णा सोनी, डॉ रोहित मधुर, ओमकार प्रसाद, सीताराम प्रसाद, नागेंद्र साहू, मनमोहन साहू, रिंकू रजक, संदीप साहू, भुनेश्वर प्रसाद साहू, बहादुर प्रसाद साहू, अशोक मिश्रा, ओम साहू, परमानंद प्रसाद साहू, डॉ देबू प्रसाद चौधरी शामिल किये गये. इसके अलावा व्यवस्थापक के रूप में सूरज ठाकुर, प्रकाश पासवान, देव कुमार, शुभम कुमार, मनमीत कुमार, पिंटू सिंह, गौरव पासवान, अजय सिंह, दिलीप गुप्ता, सुगंध कुमार, सिंकू साहू, अमित पासवान, कुंदन पासवान, राहुल विश्वकर्मा, परनीत कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, माही पासवान और राजू बैठा का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

