लोहरदगा़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी और कॉलेज टीम का गठन किया गया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. कार्यक्रम में संगठन मंत्री देवी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिषद के उद्देश्य और विद्यार्थियों के हितों में संगठन की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिला संयोजक आदित्य साहू ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन को और मजबूत बनाने का आग्रह किया. नगर इकाई : नगर इकाई समिति में मंत्री अनीश महतो, सह मंत्री अभिषेक महतो, रीना पासवान, शिफा तिर्की, एसएफडी प्रमुख जय साहू, रिद्धि कुमारी, कला मंच प्रमुख खुशबू कश्यप और खेल प्रमुख सोनू उरांव को जिम्मेदारी दी गयी. कॉलेज इकाई : कॉलेज इकाई में अध्यक्ष अभिनव कुमार, मंत्री आरती कुमारी, उपाध्यक्ष मनीष उरांव, अमनदीप पांडे और मयंक राज, सह मंत्री दीपंकर घोष, कला मंच प्रमुख शिखा सिंह, खेलो भारत प्रमुख सुलेखा कुमारी और सदस्य अदनान, कनकलता कुजूर, स्वाति कुमारी, पूनम, प्रीति कुमारी, प्रिंस राज और अरविंद को दायित्व सौंपा गया. नवगठित इकाई ने कॉलेज की समस्याओं को उजागर करने और छात्र हित में सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया. साथ ही विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, समाज तथा राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जानवी कंचन गोयल ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और छात्र हित के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

