लोहरदगा़ लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले के वाहन मालिकों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमित कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जया शंखि मुर्मू से मिला. इस दौरान ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने परिवहन कार्यों में आ रही गंभीर समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने बताया कि जिले में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) का पद रिक्त होने के कारण वाहनों का फिटनेस कार्य पूरी तरह ठप है. इससे वाहन मालिकों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. साथ ही, फिटनेस की ऑनलाइन रसीद कटनी भी बंद हो गयी है, जिससे चिंता और बढ़ गयी है. शिष्टमंडल ने लोहरदगा बाजार में सोमवार और शुक्रवार को ””””नो एंट्री”””” के कारण होने वाली परेशानियों के समाधान का भी आग्रह किया. डीटीओ जया शंखि मुर्मू ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जब तक स्थायी एमवीआइ की नियुक्ति नहीं होती, तब तक एक-दो दिनों के भीतर अन्य जिले के एमवीआइ से संपर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी, ताकि वाहनों का परिचालन प्रभावित न हो. वार्ता में एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद कैश, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार साहू, पवन सर्राफ, मोहम्मद हलीम, हर्षित सोनी और मो सिराजुद्दीन, विशाल कुमार, विनोद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

