फोटो. डा.रामेश्वर उरांव लोहरदगा. विगत दो दिनों से पश्चिमी विच्छोभ चक्रवात से झारखंड में मूसलाधार बारिश वज्रपात एवं ओलावृष्टि हुई जिसमें लोहरदगा जिला भी काफ़ी प्रभावित हुआ.जिसमें कई कृषकों के फसल नष्ट हो गयी और उन्हें भारी नुक़सान झेलना पड़ा , इसके साथ साथ कई आवास क्षतिग्रस्त हो गये इस पर त्वरित पहल करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण से बात कर किसान भाइयों की फसल नुकसान के मुआवज़े के लिए निर्देश दिया और कहा कि जल्द आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से किसान भाइयों को फसल का मुआवज़ा उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिए एक कमेटी तैयार की जायेगी. जिसके द्वारा प्राथमिकता के आधार पर तेज़ी से कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अचानक प्राकृतिक आपदा से कृषकों एवं ग्रामीण भाइयों बहनों को काफ़ी नुक़सान हुआ है कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए है एवं ज़्यादातर लोग कृषि कार्य कर जीवन यापन करते है कई लोग उधार लेकर कृषि कार्य करते हैं और ऐसे में उनकी सहायता करना हमारा फ़र्ज़ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

