16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान रबी फसल का मौका न चूकें, बीज और बीमा का लाभ लें: उपायुक्त

किसान रबी फसल का मौका न चूकें, बीज और बीमा का लाभ लें: उपायुक्त

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में सोमवार को पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम का 16वां संस्करण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बारिश के बाद जिले के सभी तालाब और कुएं पानी से भरे हुए हैं. इसका लाभ किसान रबी सीजन में जरूर उठायें. उन्होंने कहा कि गेहूं, सरसों, चना आदि फसलें लगाने का यह उपयुक्त समय है, इसलिए किसान इस अवसर को बिल्कुल न चूकें. किसानों के लिए बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. बीज विनिमय योजना के तहत उपलब्ध बीज की गुणवत्ता भी उत्तम रहती है. उपायुक्त ने कहा कि किसान केवल फसल न लगायें, बल्कि फसल बीमा भी अवश्य करायें. मात्र एक रुपये टोकन मनी देकर कोई भी किसान प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं. बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. यदि किसी कारण फसल को नुकसान होता है, तो किसान टॉल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर 72 घंटे के अंदर क्षति की सूचना दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिले में तिलहन और दलहन फसलों के उत्पादन की बेहतर संभावना है, जिनकी पूरे वर्ष मांग रहती है और इन फसलों का बाजार मूल्य भी अच्छा मिलता है. परीक्षा की तैयारी करें, बच्चों पर विशेष ध्यान दें : उपायुक्त ने कहा कि फरवरी माह में माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा होने वाली है. छात्र-छात्राओं को अभी से ध्यान लगाकर तैयारी करनी चाहिए. मुखिया अपने क्षेत्र के बच्चों पर नियमित ध्यान दें ताकि कोई भी बच्चा परीक्षा में शामिल होने से वंचित न रह जाये. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसे बच्चों पर नजर रखें जो पढ़ाई से इधर-उधर भटकते रहते हैं और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें. पंचायत में शिक्षा समिति और स्वास्थ्य समिति की बैठकें नियमित करें. गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, नवजात शिशुओं, बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. धान के लिए 24 अधिप्राप्ति केंद्र तैयार : उपायुक्त ने बताया कि जिले में 24 धान अधिप्राप्ति केंद्र तय कर दिये गये हैं. इन केंद्रों पर जल्द ही किसानों से धान की खरीद शुरू होगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना धान इन्हीं केंद्रों पर बेचें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित बेहतर मूल्य का लाभ उठा सकें. उन्होंने सभी मुखियाओं को निर्देश दिया कि अपने पंचायतों में डायन प्रथा, बाल विवाह और नशा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए नियमित बैठक और मॉनिटरिंग करें. उपायुक्त ने सभी प्रखंड और अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतों में आधार पंजीयन/अपडेशन, आयुष्मान कार्ड निर्माण और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए विशेष शिविर आयोजित करें. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत जिला स्तरीय अधिकारी, सभी प्रखंड और अंचल अधिकारी, सभी मुखिया और पंचायत सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel