कैरो़ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को कैरो प्रखंड के मुहर्रम मेला टांड़ में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी, मुखिया बीरेंद्र महली, डॉ आफताब आलम और सीएचओ सुजाता अनिमा कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके घर के समीप ही विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराना था. विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल, हुई मुफ्त जांच : मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ सामान्य ओपीडी, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा और टीकाकरण की सुविधा दी गई. इसके अलावा मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी और कुष्ठ रोग की पहचान के लिए विशेष जांच शिविर लगाये गये. आयुष्मान भारत योजना के तहत भी ग्रामीणों को पंजीकरण और लाभ की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों के लिए राहत भरा कदम : सांसद प्रतिनिधि : मौके पर सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे आयोजनों का अधिकतम लाभ उठायें. मुखिया बीरेंद्र महली ने कहा कि समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य मेलों के आयोजन से उन गरीब ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलती है, जो जिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते. ये थे उपस्थित : कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचओ सुजाता अनिमा कुजूर, सावित्री तिग्गा, रेखा कुमारी, जगरानी टोप्पो, अनिमा लकड़ा, शिफा लकड़ा, डॉ आफताब आलम, शाहिद इकबाल, एएनएम निभा कुमारी, राजमणी कुमारी, सहिया जुबैर नाज, जयफलिता लकड़ा, शोएबा परवीन, सरोज उरांव सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

