किस्को. रंगों का त्योहार होली के त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.बुधवार को दिन भर चौक चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने रंग-गुलाल व पिचकारी की खरीदारी की.रंगों के इस त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और होली के पहले ही कई जगहों पर बच्चे रंग व गुलाल खेलते नजर आ रहे हैं. दुकान गुलाल,अबीर,रंग व पिचकारी से पटे नजर आ रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालयों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की. इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकानाएं दी. होली का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक माना जाता है.इस दिन लोग एक दूसरे से गिले शिकवे भुलाकर एक साथ मिलकर होली का त्योहार मनाते हैं. होली का त्योहार बच्चे और युवा सभी उत्साह के साथ मनाते हैं. जिसे लेकर लोगों में होली के पूर्व से ही उत्साह देखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है