लोहरदगा़ बक्सीडीपा में विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम के साथ भव्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने भगवान श्रीराम एवं माता दुर्गा के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर रावण दहन का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी के प्रयास से जिला में शांति व सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हुआ, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. कहा कि जिस तरह मेला में सभी जाति धर्म,समुदाय के लोग हैं. उसी तरह सभी लोग भाईचारा के साथ आपस में मिल कर रहें और जिला के विकास में योगदान दें. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रावण दहन की तरह अपने अंदर की बुराइयों को मिटाकर सत्य और अच्छाई के मार्ग पर चलें. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी को अपने मन की बुराइयों को त्याग कर भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया. एसपी सादिक अनवर रिजवी ने भी शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा और दशहरा मनाने को लेकर शुभकामना दी. मेले का मुख्य आकर्षण रावण दहन रहा, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. मेला में खिलौने, मिठाई और आइसक्रीम की बिक्री भी जोरदार रही. असामाजिक तत्वों से निपटने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी. विद्युत सज्जा व पंडाल निर्माण में उत्कृष्ट रहने वाली टीमों को मिला पुरस्कार : विद्युत सज्जा एवं पंडाल निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी पुरस्कृत किया गया. विद्युत सज्जा में प्रथम पुरस्कार हरिजन पाठशाला, द्वितीय नवयुवक संघ बरवा टोली और तृतीय रेलवे साइडिंग को मिला, जबकि पंडाल सज्जा में प्रथम पुरस्कार नदिया मैना बगीचा, द्वितीय रेलवे साइडिंग और तृतीय थाना टोली को दिया गया. मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा, सचिव मिथुन तमेड़ा, संरक्षक अजय शाहदेव, एसडीओ अमित कुमार, एसी जितेंद्र मुंडा, डीएसपी समीर कुमार तिर्की सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने मेले की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

