11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलशयात्रा व विसर्जन के दिन शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो .शांति समिति की बैठक में शामिल थाना प्रभारी,जिप सदस्य तथा अन्य कुड़ू. थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की. बैठक में विभिन्न पूजा पंडालों के पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य, पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन, पूजा पंडालों के निर्माण, नवरात्रि के धार्मिक कार्यक्रमों और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई. सप्तमी के दिन नगर क्षेत्र के सभी पांच पूजा पंडालों द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा. यह यात्रा पूजा पंडाल से शुरू होकर टिको नदी तट तक जायेगी, जहां कलश में जल भरकर नगर भ्रमण के बाद पुनः पंडाल में समापन होगा. कलश यात्रा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा यात्री वाहनों का रूट तीन घंटे के लिए डायवर्ट किया जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा और कलश यात्रा के साथ भी सुरक्षा बल चलेगा. पूजा पंडालों के आसपास सफाई की मांग पर जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी ने बताया कि बस स्टैंड और बाजारटांड़ की सफाई के लिअ उपविकास आयुक्त को सूचना दी गयी है. इस वर्ष दुर्गाबाड़ी पूजा समिति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयादशमी के दिन बाजारटांड़ में भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक में थाना प्रभारी मनोज कुमार, जिप सदस्य गंगोत्री देवी, धीरज प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा, अवधेश उरांव, सुबोध पासवान जंगलू, आनंद यादव, आकाश कुमार राजा, अजय वर्मा, लाल विकास नाथ शाहदेव, दीपक राज, संजय कुमार तिलका, संजय चौधरी, ब्रजेश कुमार, कुलदीप उरांव, गोल्डेन प्रसाद, रोजामत अंसारी, इम्तियाज अंसारी, दीपक पासवान, विनय कुमार. आदित्य कुमार गुप्ता, कन्हैया प्रसाद सहित शांति समिति के सदस्य, थाना के पुलिस अधिकारी तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel