15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर

विकास योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर

सेन्हा. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत के जिला स्तरीय सांसद प्रतिनिधियों की बैठक कंडरा में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद ने की. इसमें सभी प्रखंडों के सांसद प्रतिनिधि और स्वास्थ्य प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में एक माह में जनता के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हाल की आपदाओं से हुए नुकसान जैसे मकान ढहने, फसल क्षति, वज्रपात से जन और मवेशियों की मृत्यु जैसे मामलों की जानकारी दी. पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के लिए समन्वित प्रयास करने की बात कही गयी. किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने, हाथियों के उत्पात से पीड़ित परिवारों को सहायता देने और विकास योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड या जिला कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए प्रयास तेज किए जाएंगे. बैठक में नंदकिशोर शुक्ला, अनवर अंसारी, दयानंद उरांव, लाल विकास नाथ शाहदेव, सोनू कुरैशी, मनोज तिर्की और समीद अंसारी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel