लोहरदगा़ ऑक्सब्रिज स्कूल हिरही में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर रांची तौफीक आलम, विशिष्ट अतिथि हेड ऑफ डिपार्टमेंट संस्कृत विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग डाॅ अंजुम आरा, विशेष अतिथि प्रधानाध्यापिका ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर रांची इवोन एवेंजलिन एक्का उपस्थित थे. वहीं सभी अतिथियों को पौधा देकर और शॉल ओढॉकर स्वागत किया गया. इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें स्वागत नृत्य, रीमिक्स डांस, साउथ इंडियन डांस, संबलपुरी डांस, फैशन शो, नागपुरी डांस, कव्वाली आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डाॅ अंजुम आरा ने कहा कि आज का दिन उत्सव का ही नहीं बल्कि आपकी मेहनत और उपलब्धियों का प्रमाण है. पूरे वर्ष आपने पढ़ाई, खेल, विज्ञान, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. कहा कि शिक्षा को लेकर सभी ग्रंथों में उल्लेख मिलता है. शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान से नहीं है बल्कि इसका अर्थ होता है सर्वांगीण ज्ञान. इसी सर्वांगीण ज्ञान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि सफलता और असफलता जीवन के दो पहलू हैं. असफलता से कभी घबराना नहीं है क्योंकि वही आपको मजबूती प्रदान करता है. मुख्य अतिथि तौफीक आलम ने कहा कि आज का दिन विद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन है. स्कूल क्या होता है और कैसा होना चाहिए कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने सभी चीजों को समेट कर रख दिया. आपने महसूस किया होगा कि किसी भी बच्चे में झिझक नहीं है यह भी एजुकेशन का हिस्सा है. कहा कि आज के समय में काफी तेजी से दुनिया बदल रही है. आने वाले 10 वर्षों में आपके जीवन में काफी बदलाव आयेंगे. विज्ञान कहां से कहां पहुंच गया है और इस विज्ञान का लाभ हम ले रहें हैं लेकिन इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा को शिक्षकों का प्रयास होता है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. कहा कि बच्चों को केवल शिक्षा देना काफी नहीं है उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना आवश्यक है. कार्यक्रम में आये अभिभावकों को भी लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन अर्चिता शर्मा और अंजनी कुमारी ने किया. कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार, अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, आमिर सोहैल, आरती बाखला, पंखुड़ी कच्छप, अनस अंसारी, शुभम प्रियदर्शी, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

