फाइल फोटो . पिछले वर्ष बस स्टैंड दुर्गा पुजा समिति द्धारा बनाया गया भव्य पंडाल कुड़ू, कुड़ू में माँ शक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मां अंबे की पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. शहरी क्षेत्र के पांच प्रमुख स्थानों समेत पूरे प्रखंड में लगभग 32 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. खासकर बस स्टैंड में मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार राजस्थान के प्राचीन मंदिर की झलक प्रस्तुत की जा रही है. यह समिति वर्ष 2008 से लगातार पूजा का आयोजन कर रही है. रामनगर, धोबी टोला, जामुनटोली, गोली, कुंदो और बड़का गोली जैसे गांवों के सहयोग से यह आयोजन शुरू हुआ था. ग्रामीणों की बैठक में यह तय किया गया था कि पूजा बस स्टैंड में हो, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिले. तब से हर वर्ष बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है. समिति के संरक्षक अर्जुन बैठा, बिपिन बिहारी चौधरी, सुरज सिंह, बरुण बैठा, अमित कुमार, आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, बिनोद कुमार राम और महाबीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष श्रद्धालुओं के आकर्षण को ध्यान में रखते हुए विशेष सज्जा की जाती है. छह वर्ष पूर्व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा द्वारा इस समिति को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवती जागरण, आर्केस्ट्रा, रंगारंग कार्यक्रम और विशाल भंडारा शामिल रहे हैं. 2018 से सप्तमी के दिन कलश यात्रा की परंपरा भी जारी है. इस वर्ष भी भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी है. पूजा की तैयारी अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

