कैरो. संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कैरो व एडादोन में दलित समाज ने नमन किया. नवयुवक आंबेडकर संघ कैरो ने रविदास मुहल्ला में समारोह का आयोजन किया, जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संघ के आजीवन संरक्षक राजमोहन राम,विशिष्ठ अतिथि कैरो पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी,मुखिया बीरेंद्र महली,उपमुखिया रवि प्रजापति,जगदीश प्रसाद यादव,सुरेश राम,शंकर राम,बानेश्वर राम व अन्य अतिथि उपस्थित थे. नमन करते हुए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इससे पूर्व संघ ने अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर,पट्टा व अंगवस्त्र देकर किया. वहीं बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. साथ ही साथ बच्चे बच्चियों ने गीत संगीत, डांस, नाटक, भाषण की प्रस्तुति की गयी. जिन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर आजीवन संरक्षक राजमोहन राम ने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर आंबेडकर भारत में जन्मे कई सारे महापुरुषों में एक हैं,जिन्होंने समाज, शिक्षा,न्याय,राजनीतिक व्यवस्था में कई बदलाव किये. हमारे समाज के लोगों को रोजगार से जुड़ना होगा. विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आज जिस तरह से महापुरुषों के नाम पर राजनीति की जा रही है, हम सब जानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है