प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया आयोजन. फोटो. मौके पर मौजूद लोग फोटो. कपिलदेव साहु फोटो. सचिन बादल बाखला किस्को. साइबर अपराध को लेकर प्रभात खबर ने किस्को प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय जामुन टोली बगड़ू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगड़ू थाना एएसआइ गोपाल उरांव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार महतो, प्रधानाध्यापिका रेशमा बेक, शिक्षक कपिलदेव साहू, सुषमा टोप्पो, सुषमा तिर्की, सीता उरांव, मुन्नी कुमारी, रीता कुमारी, शनिचरिया देवी एवं पवन भगत मौजूद रहे. अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताये गये. लोगों ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वह लोगों के लिए काफी हितकारी है. मौके पर एएसआइ गोपाल उरांव ने कहा कि ठगी करने के लिए साइबर अपराधी कई तरह के हथकंडे अपनाते है.आज बच्चे को ऑनलाइन गेमिंग का लत बर्बाद कर रही है,जिसके कारण सरकार को कई ऑनलाइन गेमिंग एप पर बैन लगाने की आवश्यकता पड़ी.उन्होंने सिमडेगा जिले के एक बच्चा जो ऑनलाइन गेमिंग के कारण अपने घर का जमा पूंजी बर्बाद कर दिया, जिसकी कहानी बच्चों को बताकर सतर्क रहने की सलाह दी गयी. उन्होंने कहा कि बच्चे द्वारा गेमिंग के कारण बच्चे ने सभी पैसे साइबर अपराधियों के चंगुल में आकर बर्बाद कर दिया, साथ ही वह पैसा हारने के बाद गेमिंग के लत में चोरी का रास्ता अपनाया, जिसके बाद परिवार को पुलिस का सहयोग लेना पड़ा. मोबाइल फोन पर साइबर अपराधियों द्वारा किसी काम के लिए लालच दिया जाता है. किसी व्यक्ति को भयभीत कर पैसा की ठगी करते है.उन्होंने कहा कि इस तरह के फोन कॉल आने के बाद लोगों को घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सूझबूझ से काम लेना चाहिए. साइबर अपराधियों का एक ही मकसद होता है कि किसी तरह व्यक्ति को अपने झांसे में फंसाया जाये और मोटी रकम की ठगी की जाये. यदि किसी व्यक्ति के पास कॉल आते हैं, तो इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1930 पर दें. तत्काल जानकारी मिलने के बाद संबंधित एजेंसी अपना कार्य करती है और साइबर अपराधी के गतिविधि पर रोक लगाने की दिशा में काम करती है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने का एक मात्र तरीका सतर्कता व धैर्य है. आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार महतो ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई की लत से भी बच्चे दूर रहे,वह भी बच्चों की मानसिक व बौद्धिक विकास में बाधक हैं, बच्चे ज्यादा खेलकूद व किताबी पढ़ाई व शिक्षकों पर निर्भर रहें, मोबाइल का उपयोग जानकारी के लिए करें न कि उसकी लत लगायें, मोबाइल फोन अगर जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाए तो यह बेहतर प्लेटफार्म हैं. कई बच्चों का भविष्य मोबाइल फोन के कारण बर्बाद हुआ है. उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की देखरेख व साइबर अपराध जैसे मामलों से सुरक्षा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनजान नंबर से कॉल आने पर लोगो को सावधानी पूर्वक बातचीत करनी चाहिए.यदि फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा किसी तरह का लालच दिया जा रहा है या डराया जा रहा है, तो घबरायें नहीं. उसके बहकावे में न आयें, बल्कि प्रशासन को सूचना दें. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने या लॉटरी लगने की बात कहकर पैसे की ठगी करते हैं. इसी तरह बैक खाता का केवाइसी कराने सहित अन्य तरह का झांसा देकर ओटीपी की मांग करते है. इस तरह के अनजान व्यक्ति को ओटीपी का नंबर शेयर नहीं करना चाहिए. बैंक व ब्लाक के अधिकारी बताकर फोन आने पर संबंधित अधिकारी से संपर्क करें. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेशमा बेक ने कहा कि जो भी जानकारी बच्चों को दी गयी है. उसपर अमल करें व इसकी जानकारी अपने आस पड़ोस में साझा करें.उन्होंने मोबाइल के उपयोग के नुकसान की जानकारी व साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय का एक बच्चा मोबाइल उपयोग करने के दौरान फटने से एक हाथ खो चुका है,बदलते परिवेश में लोगों को तकनीकी जानकारी होनी चाहिए. साइबर ठगी एक नये तरह का अपराध है .सतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है. मौके पर विद्यार्थियों ने भी अपना अनुभव साझा किये.य वहीं अन्य शिक्षकों ने भी साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. रीता कुमारी ने कहा कि साइबर अपराधी आपकी लापरवाही का फायदा उठाते हैं. आप सावधान रहेंगे, तो आपको कोई नहीं ठग सकता है. सुषमा टोप्पो ने बताया कि अनजाने लिंक को न खोलें. ये आपको परेशान कर सकता है. आप अंजाने लिंक या वैसे किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करें. कपिलदेव साहू ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए आप अपना मजबूत पासवर्ड रखें. अनजाने कॉल को रिसीव न करें और वैसे किसी लिंक को न खोले जो संदिग्ध है. सचिन बादल बाखला ने बताया कि साइबर ठग आपको लोकलुभावन अॉफर देंगे. आप उनके बहकावे में नहीं आयें. रेशमा बेक ने कहा कि मोबाइल का बेजा इस्तेमाल न करें. थोड़ी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है. सोनामणी कुमारी ने बताया कि साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. हम सावधान रहेंगे तो हमें कोइ ठग नहीं सकता है. यदि आपको कोइ फर्जी काल करता है तो आप उसकी बातों को सुनें लेकिन उसके आदेशों का पालन नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

