लोहरदगा. महिलाओं का सहयोग और पुरुषों की मानसिकता में बदलाव से ही देश और दुनिया का विकास संभव है. क्योंकि महिला और पुरुष जीवन के दो पहिए हैं. यह बात अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसियेशन, जिला शाखा-लोहरदगा के तत्वावधान में पेंशनर भवन समाहरणालय परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में कही गयी. मौके पर वक्ताओं ने अपने जीवन में घटित घटनाओं का वर्णन करते हुए देश-दुनिया में महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तार से सदन में प्रस्तुत किया तथा भविष्य में जिला प्रशासन से एक जगह महिलाओ॔ को एकत्रित कर जागरूक और प्रेरित करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यमुखी कुजूर ने की तथा समाहरणालय के कई विभाग सहित, शिक्षा विभाग, नगर परिषद तथा पेंशनर समाज की महिलाओं ने संबोधित किया. साथ ही अगले वर्ष महिला दिवस धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया. मौके पर महेश कुमार सिंह ने महिला दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित तमाम महिलाओं का अभिन्दन एवं स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है