लोहरदगा.
स्वर्गीय शिव प्रसाद साहु स्मृति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. पहले दिन का पहला मैच सुबह नौ से न्यू दिल्ली और हरियाणा की टीम के बीच शुरू हुआ, जो 11:30 तक चला. हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी की जिसमें 119 गेंद में 10 विकेट खोकर 161 रन बनाया और नयी दिल्ली टीम को 162 रन बनाने का लक्ष्य दिया, जिसमें न्यू दिल्ली टीम 120 गेंद में छह विकेट होकर 195 रन बनाया. न्यू दिल्ली टीम हरियाणा टीम को 34 रन से पराजित करने में कामयाब रही .उसके बाद दूसरे पाली 1:00 से 4:30 बजे तक चला झारखण्ड और बिहार के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी झारखंड जेएससीए की टीम की और 120 गेंद खेलकर बिना विकेट खोए 196 रन की पारी खेली और बिहार को 197 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें बिहार के टीम 90 गेंद खेली और 105 रन बनायी और ऑल आउट हो गये. जेएससीए की टीम बिहार की टीम को 91 रन से पराजित करने में कामयाब रहे. मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा और उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी मौजूद रहे. स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मे बडी संख्या में लोग पहुंचे और मैच का आनंद लीया. इस अवसर पर चिर्यस र्गल्स ने खिलाड़ियों का मनोबल बढाया. हर चौके छक्के पर उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. मौके पर हर्षित साहु, निश्चिथ जायसवाल ,विशाल महेंद्रु, आलोक राय और क्रिकेट टूर्नामेंट के सदस्य मौजूद थे. चीयर गर्ल्स आकर्षण का केंद्र था मैच के दौरान छक्के चौके पर दर्शकों को झूमन के लिए चेयर चीयर गर्ल्स भी पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र थे. मुख्य अतिथि का क्रिकेट टूर्नामेंट के सदस्यों द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.स्टेडियम में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. मैन ऑफ द मैच और बेहतर खेलने वालों को पुरस्कृत भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है