7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 जनवरी को सजेगी सांस्कृतिक संध्या, झांकियों में दिखेगा आत्मनिर्भर भारत

26 जनवरी को सजेगी सांस्कृतिक संध्या, झांकियों में दिखेगा आत्मनिर्भर भारत

लोहरदगा़ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के भव्य आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें मुख्य समारोह, परेड, झांकी और सांस्कृतिक संध्या की रूपरेखा तय करते हुए अधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इस बार गणतंत्र दिवस की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन पूर्व संध्या के बजाय 26 जनवरी को ही नये नगर भवन में करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य समारोह : 9.15 बजे होगा झंडोत्तोलन : तय कार्यक्रम के अनुसार, 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 8.45 बजे के बीच जिला मुख्यालय स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. मुख्य समारोह में पूर्वाह्न 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा, जहां उर्सुलाइन कॉन्वेंट की छात्राएं राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी. इसके पश्चात 10.45 बजे समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. एसपी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और जिला परिषद सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में भी निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन होगा. केंद्रीय विद्यालय बरही में उप विकास आयुक्त झंडा फहरायेंगे. अन्य सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान अपनी सुविधानुसार समय में झंडोत्तोलन करेंगे. राष्ट्रगान के रिहर्सल व छात्राओं से संबंधित सभी दायित्व शिक्षा विभाग को सौंपा गया है. कार्यक्रम में बैंड की धुन का पूर्वाभ्यास करा लिये जाने का निर्देश दिया गया. परेड और आकर्षक झांकियां होंगी केंद्रबिंदु : मुख्य समारोह के परेड में जिला पुलिस (पुरुष व महिला), सहायक पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी सहित विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और डीएवी को मिलाकर कुल 11 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. परेड का रिहर्सल बक्सीडीपा स्थित पुलिस लाइन में होगा. समारोह में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, शिक्षा और हिंडाल्को सहित विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी. उपायुक्त ने सभी विभागों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए निर्देशित किया है. मुख्य समारोह स्थल व अन्य प्रमुख स्थानों की सफाई एवं सजावट की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लोहरदगा द्वारा की जायेगी. खिलाड़ियों का होगा सम्मान और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन : गणतंत्र दिवस पर वर्ष 2025 में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी को चयन का निर्देश दिया गया है. शाम को नये नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के लिए नगर परिषद को बेहतर लाइटिंग, साउंड और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की भी पूर्व में स्क्रीनिंग की जायेगी. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था : सुरक्षा के मद्देनजर 26 जनवरी को प्रातः 6 बजे से अपराह्न एक बजे तक जिले में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा. सिविल सर्जन को समारोह स्थल पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उपस्थित अधिकारी : बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel