सेन्हा. अपराधियो ने टेंगरिया में खड़ी रात्रि में सोमो विक्टा वाहन में आग लगा दी, जिसमें वाहन जल कर राख हो गया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पंहुच घटना का जायजा ले जांच पड़ताल आरम्भ कर दिया. विदित हो कि आगजनी घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के रविवार रात्रि लगभग 10 बजे की है.जानकारी के अनुसार बताया जाता है.की सोमो विकटा वाहन काफी दिनों से टेंगरिया ग्राम निवासी स्वर्गीय भौरा उराँव के 47 वर्षीय पुत्र राजेंद्र उरांव के घर के समीप खड़ा था.जिसे रविवार रात्रि में अपराधियों द्वारा आग लगा दिया गया.जिससे गाड़ी जल कर राख हो गया.घटना के पूर्व गांव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.जिसके महज चार से पांच दिन बाद आगजनी घटना को अंजाम दिया गया है.घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ थाना प्रभारी वारिश हुसैन, एसआइ अविनाश कुमार राम, एएसआइ जमशेद खान घटना स्थल पहुंच वर्तमान गाड़ी मालिक राजेंद्र उरांव से घटना का जायजा लेते हुए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिस पर अग्रतर कार्रवाई शुरू करने के बाद वर्तमान गाड़ी मालिक राजेंद्र उरांव को आगजनी घटना का पता चलते ही कुछ व्यक्तियों पर संदेह जताया गया है. जिसे पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया गया.जिसपर पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है