ePaper

अपराध नियंत्रण का दिया निर्देश

5 Dec, 2025 5:47 pm
विज्ञापन
अपराध नियंत्रण का दिया निर्देश

किस्को स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से क्राइम मीटिंग हुई.

विज्ञापन

फोटो. बैठक करते अधिकारी

किस्को. किस्को स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से क्राइम मीटिंग हुई. यह बैठक पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में किस्को थाना प्रभारी मानस कुमार साधु, कूड़ु थाना प्रभारी अजित कुमार, कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी और बगड़ू थाना प्रभारी दिनेश कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की विस्तार से समीक्षा की गयी. डीएसपी ने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और वारंटी अभियान की स्थिति पर विशेष जोर दिया. उन्होंने सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये. डीएसपी ने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. बैठक में लाल वारंटी, कुख्यात अपराधियों और गुंडा तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति तय की गयी. थानों को स्थानीय स्तर पर इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत करने, असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने और संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाने को कहा गया. अंत में सभी थानेदारों को शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने, गश्ती को तीव्र करने और जनता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे समाचार पत्र शैली में शीर्षक और उपशीर्षक जोड़कर तैयार कर दूँ?

अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किस्को स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई.यह बैठक पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में किस्को थाना प्रभारी मानस कुमार साधु, कूड़ु थाना प्रभारी अजित कुमार, कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी और बगड़ू थाना प्रभारी दिनेश कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.बैठक के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की विस्तार से समीक्षा की गई.डीएसपी ने क्राइम कंट्रोल, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी अभियान की स्थिति और सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर रोक लगाने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए.डीएसपी ने कहा जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है.जनविश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस की सक्रियता अनिवार्य है. बैठक में लाल वारंटी, कुख्यात अपराधियों और गुंडा तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति तय की गई सभी थानों को इनसे जुड़े पंजियों का नियमित संधारण सुनिश्चित करने और लंबित मामलों में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.उन्होंने चेतावनी दी अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.अपराध रोकथाम के लिए जनसहयोग और मजबूत सूचना तंत्र अत्यंत जरूरी है.थानों को स्थानीय स्तर पर इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत करने, असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने और संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाने को कहा गया.बैठक के अंत में सभी थानेदारों को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने,गश्ती को तीव्र करने और जनता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH NATH

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें