19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: संकट की इस घड़ी में रक्तदान कर रहे हैं लोहरदगा के युवा

लोहरदगा जिला में लॉकडाउन पूरी तरह प्रभावी है. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रह रहे हैं. लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए राशन दुकान, दवा की दुकानें, गैस एजेंसी, दूध की दुकान और बैंक खुले हैं. लोग अपनी जरूरत के सामानों को खरीद पा रहे हैं.

गोपी कुंवर

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में लॉकडाउन पूरी तरह प्रभावी है. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रह रहे हैं. लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए राशन दुकान, दवा की दुकानें, गैस एजेंसी, दूध की दुकान और बैंक खुले हैं. लोग अपनी जरूरत के सामानों को खरीद पा रहे हैं. वहीं, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है.

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रेलवे साइडिंग बस स्टैंड में लोहरदगा थाना की ओर से अन्नपूर्णा भोजन की व्यवस्था की गयी है. जहां जरूरतमंद और भूखे लोग आकर निशुल्क भोजन कर रहे हैं. इस संबंध में लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि लोहरदगा जिला के विभिन्न थाना में भोजन की व्यवस्था की गयी है. जहां जरूरतमंद लोग आकर भोजन कर सकते हैं.

एसपी ने बताया कि लोहरदगा जिला में लॉकडॉउन पूरी तरह प्रभावी है और लोग अपने घरों में रह रहे हैं. बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है तो लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी आपदा राहत केंद्र की स्थापना की है, जहां लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी लोगों को अनाज दिया जा रहा है. जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है.

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में इमरजेंसी केयर के सदस्यों ने रक्तदान किया है. रक्तदान कर रक्त को ब्लड बैंक में रखा गया है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को उसका लाभ दिया जा सके. लोहरदगा में बैंक खुले हैं, जहां लोग पहुंचकर अपना काम करवा रहे हैं . मध्याह्न भोजन का चावल विभिन्न स्तरों से बांटा जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को भी किसी तरह की परेशानी न हो.

विभिन्न इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. आपदा राहत केंद्र के द्वारा जारी किया गया है कि किसी को किसी चीज की जरूरत हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं. लोहरदगा जिला प्रशासन लोगों को लगातार अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है.

उपायुक्त आकांक्षा रंजन का कहना है कि जब तक सभी लोग अपने घरों में रखकर सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तब तक हम कोरोना से नहीं लड़ सकते. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन है और ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसका अनुपालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें. लोहरदगा जिला में किसानों के खेतों में लगी सब्जियां खराब होने कि सूचना के बाद शहरी क्षेत्र के ललित नारायण स्टेडियम में सब्जी बाजार लगाने की अनुमति दी गयी है. जहां किसान अपने उत्पाद बेच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें