14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा को खेल हब बनाने में योगदान दें : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा को खेल हब बनाने में योगदान दें : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर रणजी खिलाड़ी जतिन पांडेय, पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार और आजात शत्रु को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. जतिन पांडेय का झारखंड की रणजी टीम में चयन हुआ है, वहीं आशीष कुमार को झारखंड अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया है. तीनों खिलाड़ियों का सम्मान एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और कमेटी सदस्यों ने किया. अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा छोटा जिला जरूर है, लेकिन यहां से बड़े खिलाड़ी निकल रहे हैं. तीन रणजी खिलाड़ी होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि खेल से जुड़ने पर युवाओं में आपसी सौहार्द की भावना बलवती होगी और समाज में शांति व भाईचारे का माहौल बनेगा. बड़े खिलाड़ी जब छोटे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, तो उनमें निखार आयेगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि लोहरदगा को खेल हब बनाने में योगदान दें. आज यहां बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा है. खेलों पर ध्यान देंगे, तो आप भी कल के महेंद्र सिंह धौनी बन सकते हैं. खेल से करियर बनाना संभव है. उन्होंने कहा कि आज खेल के दम पर झारखंड के खिलाड़ी विश्व स्तर पर पहचान और सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए श्री साहू ने बताया कि क्रिकेट की शुरुआत लोहरदगा में उन्होंने की थी. विकास विद्यालय में पढ़ाई के दौरान मां से जिद कर क्रिकेट बैट खरीदा और ईंट से रगड़कर पिच बनाकर खेलते थे. उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोगों की संकीर्ण सोच के कारण खेल का स्तर गिरता है. मौके पर आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, किशोर कुमार वर्मा, प्रवीण प्रसाद, मुकेश दुबे, दिनेश अग्रवाल, दुर्गा प्रजापति, सरोज प्रजापति, सुकेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel