13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ

राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं जिला उद्यान विभाग लोहरदगा के सहयोग से सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक भवन भैसमुदों में संपन्न हुआ .

फोटो प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षणार्थी भंडरा. राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं जिला उद्यान विभाग लोहरदगा के सहयोग से सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक भवन भैसमुदों में संपन्न हुई . युवा ग्रामीण विकास समिति भैंसमुदो के सचिव बालकृष्ण सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया साथ ही प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर उदरंगी पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली ने कहा कि मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव की महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी और आत्मनिर्भर बन सकेंगी. आज लोग नौकरी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो नौकरी छोड़ व्यवसाय में जुड़ रहे हैं. ऐसे में गांव में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ना निश्चित तौर पर स्वालंबन की ओर आगे बढ़ाना है. परमेश्वर महली ने कहा कि मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के माध्यम से 25 महिलाओं को ग्रुप बनाकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद सरकार के द्वारा समूह चलाने के लिए कार्यशील पूंजी दी जायेगी. साथ ही जब समूह तैयार हो जाए. उसके बाद व्यवसाय हेतु बैंक से जोड़कर ऋण सुविधा भी उपलब्ध करने में विभाग से आगे सहयोग किया जाएगा .मधुमक्खी पालन शुरू होने के बाद बाजार की भी व्यवस्था सरकार के द्वारा किया जाएगा. राधाकांत गिरी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर मधुमक्खी पालन का प्रयोगीक प्रशिक्षण भी दिया गया . कहा कि भंडरा प्रखंड क्षेत्र में मधुमक्खी पालन की अपार संभावना है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं के ग्रुप को सफलता अवश्य मिलेगी . इस क्षेत्र में सब्जी खेती एवं बागवानी भरपूर मात्रा में किया जाता है. मधुमक्खी का मुख्य भोजन पेड़ पौधे एवं बागवानी से ही प्राप्त होता है . वहां ज्यादा से ज्यादा मधुमक्खी रस प्रदान करती है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गोस्वामी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र रांची एवं युवा ग्रामीण विकास समिति भैंसमुदो के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण प्रमुख राधाकांत गिरि एवं मनी टोपनो के द्वारा 7 दिन तक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में सभी को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि मुखिया उदरंगी परमेश्वर महली एवं बाल कृष्णा सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विवेक कुमार सिंह, करमचंद महतो, कांति देवी, विरसमणी देवी, निर्मला देवी ,बचनी देवी, बालू महली, सरिता देवी ,अंजू पन्ना, सरिता उरांव, कमला उरांव, सुषमा उरांव सहित सभी 25 महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel