16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्तीय वर्ष में पूर्ण करें पथ निर्माण व मरम्मत की योजनाएं : डॉ ताराचंद

वित्तीय वर्ष में पूर्ण करें पथ निर्माण व मरम्मत की योजनाएं : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की पथ संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में हर हाल में पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में मरम्मत या नये पथ निर्माण की जरूरत है, उसकी अनुशंसा कर प्रस्ताव सरकार को भेजा जाये. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनके भुगतान की प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाये. साथ ही नयी योजनाएं चुनते समय विभागों से कहा गया कि किसी भी योजना की दूसरे विभाग से डुप्लीकेसी न हो, इसकी उचित जांच की जाये. उन्होंने पूरे जिला क्षेत्र के सभी पथों का मैप गूगल पर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया, ताकि आम लोगों और प्रशासन दोनों को सटीक जानकारी मिल सके. बैठक में ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल अंतर्गत पीएमजीएसवाइ, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना, पीएम-जनमन, एनएचएआइ के भूमि अधिग्रहण मामले, एनएच अंतर्गत कुड़ू-घाघरा पथ पर जोगना स्थित उच्च स्तरीय पुल निर्माण, पथ प्रमंडल लोहरदगा के नदिया–ईरगांव पथ निर्माण समेत कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और सभी को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने राष्ट्रीय उच्च पथ और पथ प्रमंडल लोहरदगा को शहरी क्षेत्र के पथों की तकनीकी जांच करने का भी आदेश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, विभिन्न विभागों के कार्यपालक एवं कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel