भंडरा. बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने उदरांगी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी लाभुकों को एक महीने के अंदर आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने सुमंती देवी, जमुना उरईन, रामी भगताइन, मुन्नी उराईन, विद्यासागर उरांव, चमरू उरांव और अनीता उरांव के निर्माणाधीन आवासों का जायजा लिया. जहां कार्य की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जतायी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लाभुकों द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जायेगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायंगी. बीडीओ ने लाभुकों को योजना का लाभ समय पर प्राप्त करने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने की सलाह दी. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक मितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य योजना को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना और पात्र लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाना था. लगातार बारिश से खपरैल घर गिरा, लोगों को रहने में परेशानी
लोहरदगा़ लगातार हो रहे बारिश से कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण कई खपरैल घर गिर चुके हैं. गिरे घर के लोगों को अपना सर छुपाने के लिए सोचना पड़ रहा है. मंगलवार की देर शाम सेन्हा थाना क्षेत्र के चौकनी गांव निवासी सुरेंद्र भगत पिता स्वर्गीय जय मंगल भगत चौंकनी खपरा टोली निवासी का खपरैल घर गिर गया. हालांकि, घर गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन घर में रखा सामान दबकर बर्बाद हो गया. अब घर मलिक सर छुपाने के लिए परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

