17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें : डॉ ताराचंद

सभी लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिला योजना कार्यालय से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इसमें जिला योजना अनाबद्ध निधि, एससीए योजनामद एवं नीति आयोग अवार्ड मनी से ली गयी योजनाएं शामिल थीं. उपायुक्त ने वर्ष 2022-23, 23-24 और 24-25 की लंबित योजनाओं की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी कार्यकारी एजेंसियों को इन्हें शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इन योजनाओं में विद्यालयों में डीप बोरिंग, गार्डवाल निर्माण, पुस्तकालय के लिए पुस्तक खरीद, पीसीसी पथ, पुल निर्माण, विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कमरे का निर्माण, होमी जहांगीर भाभा संस्थान के लिए भवन निर्माण, चेकडैम निर्माण और शौचालय निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हैं. बैठक में जिला कौशल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रोजगारोन्मुखी कोर्स में पीवीटीजी, टाना भगत और अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को प्राथमिकता दी जाये. साथ ही रिक्त सीटों पर शीघ्र नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया. कुडू प्रखंड के जीमा में डेयरी प्रोडक्शन यूनिट शुरू कराने और मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए उत्पादन समिति को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. साथ ही उन्हें एक्सपोजर विजिट कराने और बाजार की संभावनाओं पर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया. उद्योग महाप्रबंधक को मधुमक्खी पालन का कार्य प्रारंभ कराने का दायित्व सौंपा गया. सभी कार्यकारी एजेंसियों को नयी प्रस्तावित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी संजीव सिंह, उद्योग महाप्रबंधक रघुवर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, जिला गव्य विकास पदाधिकारी वशिष्ठ सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी सहित सभी संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के कार्यपालक व सहायक अभियंता, सभी विभागों के अधिकारी और नीति आयोग की टीम उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel