कुड़ू़ राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू में शिक्षक दिवस पर मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा प्रसाद ने सर्वपल्लि डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य अतिथि और विद्यालय के शिक्षकों का छात्राओं द्वारा सम्मान किया गया. दुर्गा प्रसाद ने कहा कि सर्वपल्लि डॉ राधाकृष्णन शिक्षा जगत के चमकते सितारे थे, जिन्होंने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयास किये. उनके योगदान के कारण आज भी पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जाता है और शिक्षा का अलख जगाया जाता है. विद्यालय के शिक्षक धर्मदेव प्रसाद ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच बेहतर कार्य करने वाला सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक शिक्षक ही होता है, जिसे देखकर डॉ राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप में याद किया जाता है. कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समा बांधा. मौके पर संजय कुमार मिश्रा, राहुल उरांव, प्रतिमा उराईन, धर्मदेव प्रसाद, रामजन्म मिंज, दुर्गा प्रसाद साहू, गुलशन आरा, सीमा कच्छप, उर्मिला कुमारी, बिरसा उरांव, बिरेंद्र प्रजापति, गौरव मुखर्जी सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे. फरार वारंटी गिरफ्तार, जेल कुड़ू़ थाना क्षेत्र के बड़की चांपी से पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. बताया जाता है कि बड़की चांपी निवासी अमोद अग्रवाल को न्यायालय ने गिरफ्तार करने का वारंट जारी किया था इसके बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छापामारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

