20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडरा में मौसम साफ, किसान सब्जी की बुवाई में जुटे

भंडरा में मौसम साफ, किसान सब्जी की बुवाई में जुटे

भंडरा. पिछले पांच दिनों से वर्षा कम हो रही है और मौसम साफ हो गया है. बारिश थमने और खिलखिलाती धूप निकलने के बाद किसान सब्जी की फसल लगाने की तैयारी में जुट गये हैं. पिछले दो महीने से लगातार बारिश के कारण खेतों में सब्जी की बुवाई नहीं हो पा रही थी. अब मौसम सामान्य होने पर किसानों ने खेतों की जुताई शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि इस वर्ष अधिक वर्षा होने से सब्जी की खेती पूरी तरह प्रभावित हुई. भारी वर्षा के कारण खेतों में पानी भर गया और फसल लगाने का अवसर नहीं मिल पाया. अब जब बारिश थम गयी है तो खेत तैयार कर आलू, मटर सहित अन्य सब्जियों की बुवाई की जायेगी. भंडरा क्षेत्र में आलू, मटर, टमाटर, खीरा, गाजर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और फ्रेंचबीन सहित कई सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. किसान बताते हैं कि समय पर बुवाई हो जाने से अच्छी पैदावार की उम्मीद रहती है. वर्तमान मौसम किसानों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है और वे पूरी लगन से सब्जी की बुवाई में जुट गये हैं. फुलसुरी विद्यालय में साइकिल का वितरण

कुड़ू. उन्नति का पहिया अभियान के तहत प्रखंड के विद्यालयों में साइकिल वितरण कार्यक्रम जारी है. इसी क्रम में सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलसुरी की छात्राओं के बीच ककरगढ़ पंचायत की मुखिया चेमनी टोप्पो ने साइकिल का वितरण किया. मौके पर मुखिया चेमनी टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार छात्राओं को शिक्षित करने के लिए निःशुल्क किताब-कॉपी, दोपहर का भोजन और अब आने-जाने के लिए साइकिल उपलब्ध करा रही है. छात्राओं को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए. इस मौके पर वार्ड सदस्य सरस्वती देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक, सहयोगी शिक्षक और समाजसेवी रोजामत अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel