15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने विद्यालय परिसर में 45 पपीता के पौधे लगाये

बच्चों ने विद्यालय परिसर में 45 पपीता के पौधे लगाये

किस्को. राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ के बच्चों ने नानी के नाम पर पौधरोपण किया. मौके पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में 45 पपीता के पौधे लगाये.पपीता का उपयोग पोषण वाटिका में किया जायेगा. विद्यालय परिसर में पूर्व में भी पपीता का पौधा लगाया गया था,जो फिलहाल फल दे रहे हैं. जिसका उपयोग विद्यालय में हो रहा है. पोषण वाटिका में पपीता के आलावे हरी साग-सब्जियां को भी शामिल किया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने नानी के नाम पर पपीता का पौधा लगाया है, जो पोषण वाटिका में उपयोगी होगा. यह पहल न केवल पौधरोपण को बढ़ावा देता है, बल्कि बच्चों को पौष्टिक आहार के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करता है. कार्यशाला का आयोजन किस्को़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के संबंध में किस्को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी़ इसमें पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों और समन्वयकों को सर्वेक्षण के मूल्यांकन मानकों, तकनीकी दिशा-निर्देशों व जन-जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी गयी़ प्रमुख सुचित्रा भगत ने सामुदायिक भागीदारी और निरंतर प्रयासों पर जोर दिया़ कार्यशाला में बीडीओ अरुण उरांव, उपप्रमुख गीता देवी, जेइ अमित ठाकुर व समन्वयक चिंतामणि बाखला भी उपस्थित थे़ प्रतिभागियों से अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel