17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्रम विद्यालय परहेपाठ के बच्चे रात में रहते हैं गायब

आश्रम विद्यालय परहेपाठ के बच्चे रात में रहते हैं गायब

किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र स्थित आश्रम विद्यालय परहेपाठ के छात्रावास से बच्चों के बार-बार गायब होने का मामला गंभीर बनता जा रहा है. विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुल गयी जब कक्षा आठवीं के चार छात्र छात्रावास से फरार होकर बेठहठ पंचायत के आनंदपुर रोटवा टोली में देर रात घूमते पाये गये. रात लगभग 11 बजे ग्रामीणों ने छात्रों को देखकर पूछताछ की. छात्रों ने पहले शादी में जाने की बात कही, लेकिन दबाव बढ़ने पर उन्होंने विद्यालय से भागने की बात स्वीकार की. हालांकि, उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने रात तीन बजे छात्रों को विद्यालय प्रबंधन और गार्ड को सौंप दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है. अक्सर छात्र रात में विद्यालय से फरार होकर गांव में छेड़छाड़ जैसी हरकतें करते हैं. विद्यालय की लापरवाही के कारण अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय और आश्रम विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई मामले थाना तक पहुंच चुके हैं, फिर भी प्रबंधन गंभीर नहीं है. विद्यालय की वार्डेन कनकलता ने पुष्टि की कि छात्र विद्यालय से गायब थे. छेड़छाड़ की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने बताया कि रात्रि में ही बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel