11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने सीखा डांस अौर तैराकी, बनाये स्वादिष्ट व्यंजन

त्रिवेणी कॉन्वेंट स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर शानदार समर कैंप का आयोजन किया गया.

लोहरदगा. त्रिवेणी कॉन्वेंट स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर शानदार समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कैंप का संचालन टाइनी टास्क के रघुवीर शर्मा की देखरेख में किया गया. समर कैंप के पहले दिन बच्चों को स्विमिंग की बुनियादी जानकारी दी गयी, जहां उन्होंने पानी में मस्ती के साथ तैरना सीखा. इसके अलावा रंग-बिरंगी टोपी निर्माण और कुकिंग विदआउट फायर जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं. कुकरी शो में बच्चों ने मास्टरशेफ की पोशाक पहनकर सैंडविच, कटोरी चाट, फ्रूट सलाद, आम पन्ना, ब्रेड पुडिंग, भेलपुरी, हंगकर्ड सैंडविच जैसे व्यंजन बनाकर न केवल अपने हुनर का प्रदर्शन किया, बल्कि स्वास्थ्य वर्द्धक खाने के महत्व को भी बताया. विद्यालय की शिक्षिका जाह्नवी सिंह ने समर डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गर्मी का मौसम बच्चों के लिए आनंद और सीख से भरपूर होता है. उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां, जैसे ठंडे पदार्थों का सेवन, सूती वस्त्र पहनना, जल संरक्षण, और अधिक पेड़ लगाने की सलाह दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं और अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा. समर कैंप ने बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीमवर्क की भावना को मजबूती प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel