15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी की पुण्यतिथि पर बच्चों ने देशभक्ति का संदेश दिया

नेताजी की पुण्यतिथि पर बच्चों ने देशभक्ति का संदेश दिया

लोहरदगा़ ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्कूल परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नेताजी के अद्भुत जीवन, उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया. स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के जरिये नेताजी के साहस और योगदान को जीवंत कर दिया. इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को गहराई से प्रभावित किया. स्कूल के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नेताजी का साहस, उनका समर्पण और संघर्ष हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा. उनके आदर्श बच्चों को न केवल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करते हैं बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना निडर होकर करने की सीख भी देते हैं. इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी नेताजी के योगदान को याद करते हुए बच्चों को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत रहा. करम पूर्व संध्या समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी लोहरदगा़ करम पूर्व संध्या समारोह के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय मैदान में समिति के अध्यक्ष किशोर उरांव की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष करम पूर्व संध्या समारोह भव्य तरीके से मनाया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी समिति पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होंगे. साथ ही लोहरदगा के विभिन्न सांस्कृतिक समूह भी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों के साथ अपनी भागीदारी निभाएंगे. बैठक में विनोद उरांव, विफाई उरांव, अंजू कुजूर, अभिषेक एक्का, सुधीर उरांव, सत्यदेव भगत, सुनील मिंज, रेखा उरांव, नागमणि उरांव, प्रीति पल्लवी, सुरेंद्र उरांव, वीणा भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel