20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र और राज्य सरकार महिला शोषण और बेरोजगारी रोकने के प्रति गंभीर नहीं

केंद्र और राज्य सरकार महिला शोषण और बेरोजगारी रोकने के प्रति गंभीर नहीं

लोहरदगा़ झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़ी महिला मंडल सहयोग संचालन समिति लोहरदगा के तत्वावधान व किरण टोप्पो की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम समाहरणालय मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी एवं झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिला शोषण और बेरोजगारी रोकने के प्रति गंभीर नहीं हैं. महिला सशक्तिकरण के नाम पर भी भ्रष्टाचार चरम पर है. यही कारण है कि महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. श्री सिंह ने महिलाओं से अपील की कि वे नारी जागरूकता अभियान में शामिल होकर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से अपनी दावेदारी मजबूत करें और रांची में होने वाले महासम्मेलन की तैयारी करें. महिलाएं संगठित और जागरूक हों : महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की केंद्रीय नेत्री पुष्पा उरांव ने कहा कि जब तक महिलाएं संगठित और जागरूक नहीं होंगी, भ्रष्ट व्यवस्था में आगे नहीं बढ़ सकती हैं. उन्होंने जिले में महिला संगठन का विस्तार करने और प्रस्तावित मांगों के लिए संगठित होने का आग्रह किया. कार्यक्रम के जरिये लोहरदगा जिला मुख्यालय में 12 दिसंबर को विशाल महिला हुंकार सभा आयोजित करने, प्रखंडों में नारी जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा, रोजगार, लोन माफी, व्यवसाय के लिए पूंजी जैसी मांगों को पूर्ण कराने, अभियान को तेज करते हुए महिलाओं को संगठित करने और रांची में होने वाले महासम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से करने के निर्णय लिये गये. कार्यक्रम में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश समिति सदस्य आदित्य सिंह, झारखंड नवनिर्माण दल के प्रभारी सोमे उरांव, पूनिदास भगत, भूखा उरांव, बसंती देवी, शिवानी खेरवार, जीतमन खेरवार, ललिता देवी, शाहिदा बीवी, शनिवारो देवी, शबाना खातून, पूनम उरांव, सरिता कुमारी, तेतरी देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel