लोहरदगा. मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के उन छूटे हुए लाभुकों (18 से 50 वर्ष) जिनका आधार उनके बैंक खाते से एनपीसीआइ के माध्यम से लिंक नहीं है या जिनका आधार इनएक्टिव है, उनके लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे. यह शिविर एक और दो जुलाई को लोहरदगा प्रखंड, भंडरा, कैरो, किस्को, कुड़ू, पेशरार, सेन्हा तथा लोहरदगा नगर परिषद के सभी वार्डों में लगाये जायेंगे. ज्ञात हो कि मार्च 2025 के बाद योजना की राशि केवल आधार से लिंक सिंगल बैंक खाते में ही भेजी जा रही है. पूर्व में यह शिविर 19 एवं 20 जून को निर्धारित था, परंतु जिले में भारी बारिश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. लाभुक शिविर से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य या जनसेवक से संपर्क कर सकते हैं. किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण
कुड़ू़ बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत गुरुवार को उडुमुड़ू व कुंदगढा गांव के किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण समारोह में पहुंची प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, उडुमुड़ू पंचायत की मुखिया ललिता उरांव ने किसानों को बताया कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निःशुल्क बीज उपलब्ध करा रही है. किसान इसका लाभ लें. बताया जाता है कि प्रखंड के ऐटिक सेंटर में बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत अनुदान पर मक्का प्रत्यक्षण को लेकर ब्लॉक चेन के माध्यम से मक्का उत्पादन को लेकर प्रखंड में चयनित कलस्टर उडूमुड़ू व कुंदगढ़ा के किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया. मौके पर बीटीएम सुनीता टोप्पो, एटीएम आभा प्रियांशू कच्छप, कृषक मित्र मोतिउर रहमान खान, हरि गोप सहित चयनित किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

