कुड़ू़ कुड़ू थाना से सटे चंदवा थाना क्षेत्र के गोली गांव में गुरुवार सुबह हथियारबंद बाइक सवार दो अपराधियों ने आढ़तिया व्यापारी हिमांशु कुमार यादव से करीब 20 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य सामान लूट लिये़ घटना सुबह सात बजे की है जब हिमांशु दुकान खोल ही रहा था़ इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और एक ने पिस्तौल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया, जबकि दूसरे ने कनपटी पर पिस्तौल सटा दी़ डर से व्यापारी ने झोले में रखा नकद अपराधियों को दे दिया़ लूट के बाद आरोपी कुड़ू की ओर फरार हो गये़ घटना की सूचना कुड़ू थाना और चंदवा थाना को दी गयी़ कुड़ू पुलिस ने तत्काल वाहन जांच अभियान चलाया़ घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है़ चंदवा पुलिस मामले की जांच कर रही है़ एनएच की मरम्मत कार्य का जायजा लिया कुड़ू़ नेशनल हाईवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक से लेकर फोरलेन सड़क से पहले देहाती ढाबा तक जर्जर सड़क की मरम्मत तथा झाड़ियों की सफाई कार्य का सांसद सुखदेव भगत के कुड़ू प्रखंड प्रतिनिधि लाल विकास नाथ शाहदेव ने जायजा लिया़ उन्होंने एनएच के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. मौके पर कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

