भंडरा़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की दिशा में शहीद पांडे गणपत राय के गांव भंवरो पंचायत को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. झारखंड राज्य में चयनित 100 गांवों में से भंवरो पंचायत का चयन आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है. इसी क्रम में पंचायत कार्यालय में मुखिया सुमंती तिग्गा की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में पंचायत के परिवारों की आजीविका बढ़ाने, सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्राकृतिक व मानवीय संसाधनों के संवर्धन, ग्राम स्तरीय विकास समिति के गठन, एकता व लोक संस्कृति को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में सामूहिक योजनाओं के रूप में मसाला पैकिंग, मुरही भूनने की मशीन, कृषि कार्य हेतु सोलर पंप सेट, मुर्गी पालन, गाय पालन, बकरी पालन, दोना-पत्तल निर्माण हेतु प्रशिक्षण व मशीन आदि को शामिल किया गया. इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों की आजीविका में सुधार करना और गांव को समग्र विकास की दिशा में ले जाना है. ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी रामविजय खलखो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

