फोटो. इसी ट्रक से हुई र्दुघटना फोटो. लोगों की भीड़ लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के न्यू रोड स्थित वी मार्ट मॉल के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरमू निवासी प्रकाश उरांव के रूप में हुई है. वह स्कूटी (संख्या जेएच08जे 1786) से शहर की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बॉक्साइट लदे ट्रक (संख्या जेएच08ए3464) ने उसे टक्कर मार दी और कई मीटर तक घसीटते हुए कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सदर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में लगातार तेज गति से बॉक्साइट लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की है. साथ ही शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने को कहा हे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

