भंडरा. भंडरा प्रखंड के चट्टी गांव में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से चार लोगों पर जानलेवा हमला किया, जिससे गांव में अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि युवक बाइक से गांव आया था और सबसे पहले गांव के मंदिर में प्रवेश किया. वहां लोगों को ललकारने के बाद उसने छेदी राम की पत्नी रुकमणी देवी पर हमला किया, लेकिन वह किसी तरह बच गयी. इसके बाद युवक ने सकलू की पत्नी और बेचन उरांव की बेटी शुको उरांव सहित चार अन्य लोगों पर भी हमला किया, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. अचानक हुए हमले से गांव में भय और सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने युवक को हनुमान मंदिर के पास पकड़ कर जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया. घायल युवक सिमडेगा का रहने वाला है और अपना नाम अमृत डुंगडुंग बताया. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है, क्योंकि युवक चट्टी की किसी लड़की से फोन पर बातचीत करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेंजामिन लकड़ा के निधन पर सांसद ने संवेदना प्रकट की लोहरदगा. लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने सिमडेगा निवासी पूर्व प्रधान महालेखाकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंजामिन लकड़ा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बेंजामिन लकड़ा काफी मृदुभाषी थे. वे दो बार कांग्रेस की टिकट पर कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे. उनके निधन से कांग्रेस को काफी क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

