सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बुधवार को प्रखंड कृषि विभाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को बिचौलियों से मुक्त कर सीधे बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना और उन्हें कृषि कार्यों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना था. आयोजन के दौरान पारदर्शिता बरतते हुए 51 किसानों के आवेदनों की जांच कर मौके पर ही ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी. 400 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य : शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने बताया कि सेन्हा प्रखंड के लिए कुल 400 किसानों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसान आवेदन लेकर आ रहे हैं, उनके दस्तावेजों की त्वरित जांच कर बैंक स्तर से तत्काल स्वीकृति दिलायी जा रही है. इस प्रक्रिया में बैंक ऑफ इंडिया की सीठीयो, बदला, सेन्हा और बूटी शाखाओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. शून्य ब्याज दर पर मिलेगा ऋण, 17 जनवरी को पुनः आयोजन : कृषि पदाधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि सरकार की योजना के तहत केसीसी ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिन किसानों को इस शिविर में लाभ नहीं मिल सका है, उनके लिए आगामी 17 जनवरी को पुनः प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विशेष जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने जनसेवकों और कृषक मित्रों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें और आवेदन भरने में उनका सहयोग करें. मौके पर बैंक कर्मी कमलेश कुमार यादव, संतोष कुजूर, मंगल साहू, बीटीएम प्रीता रानी, जनसेवक संदीप रजक, अजय वर्मा, नागमणी उरांव, कृषक मित्र एतवा उरांव, प्रकाश महतो, सुनील यादव, दिनेश यादव समेत अन्य किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

