12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं : धीरज प्रसाद साहू

जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ महुआडांड़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रवेक्षक सह महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुनील केदार, जयशंकर पाठक, मणिका विधायक रामचंद्र सिंह, इस्तेखार अहमद, रविंद्र राम, अभय मिंज, सकलदीप उरांव सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई. धीरज प्रसाद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संगठन में अंतिम व्यक्ति तक को नेतृत्व का अवसर प्रदान किया है और इसके लिए सभी पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व के आभारी हैं. उन्होंने भाजपा की तुलना करते हुए कहा कि पार्टी आजादी के 78 साल बाद भी देश के लिए सोच नहीं रही, जबकि कांग्रेस का योगदान सदैव राष्ट्रहित में रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी एकता बनाये रखने और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया. पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि लातेहार जिले में जो भी जिला अध्यक्ष चुने जायेंगे, वे संगठन को मजबूत बनाने में योगदान देंगे और वे स्वयं जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, हर सुख-दुख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel