कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में विश्व एड्स दिवस के मौके पर कॉलेज की प्राचार्य और विद्यार्थियों ने एड्स से बचाव और जागरूकता को लेकर रैली निकालते हुए जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती व अन्य लोगों ने विचार प्रस्तुत किये. राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने एचआइवी वायरस की संरचना, एड्स से संबंधित जानकारी, रोकथाम के उपाय और जागरूकता पर कविता की प्रस्तुति दी. आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एड्स के प्रति जागरूकता पर विचार रखते हुए लोगों को इससे बचने के तरीके बताये. कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है, इसलिए इससे बचाव बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए. जागरूक बनकर ही इस खतरनाक बीमारी से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है. कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पदयात्रा भी निकाली, जिसे अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रशिक्षुओं ने तिरंगा लहराते हुए पदयात्रा में भाग लिया. मौके पर कुंदन गिद्ध, जंगबहादुर महतो, पवन, ममता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

